पूर्णिया:जिले में देर रात हुए बस हादसे में जहां प्रशासन ने सिर्फ एक मौत की पुष्टि की है. वहीं, बस पर सवार यात्रियों की मानें तो उनके सामने कम से कम 10 से 15 लोग जलकर मरे हैं. वहीं, हादसे की खबर मिलते ही पीड़ितों के परिजन पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे. बेहतर इलाज की बात कहते हुए पीड़ितों को पटना रेफर कर दिया गया है.
50 यात्रियों से भरी बस में लगी आग
रविवार देर रात 3 बजे के करीब मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही एक बस में भीषण आग लग गई. चश्मदीदों ने बताया कि बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिसमें से करीब 20 लोग ही निकल पाए होंगे. बाकी सभी जलती बस में ही फंस गए. हालांकि, प्रशासन ने अभी तक सिर्फ एक महिला के मरने की पुष्टि की है.
बड़े नुकसान की आशंका
हादसा पूर्णिया बस स्टैंड के पास हुआ. घटना के वक्त ज्यादातर यात्री नींद में थे. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. हालांकि, इस हादसे में बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
शीशा तोड़कर यात्रियों को निकाला बाहर
बस का नाम न्याय रथ बताया जा रहा है. जो मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी. लोगों ने बताया कि बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे बस में फैल गई. स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं, घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले के एसपी ने फिलहाल एक मौत की पुष्टि की है. एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि हादसे की जांच जारी है. हालांकि, कोई अधिकारी इसपर स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं है.