बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: यात्री बस में लगी भीषण आग, कई लोगों के मरने की आशंका

बस का नाम न्याय रथ बताया जा रहा है. जो मुजफ्फरपुर से सिल्लीगुड़ी जा रही थी. लोगों ने बताया कि बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे बस में फैल गई.

चलती बस में लगी आग

By

Published : Aug 5, 2019, 7:24 AM IST

Updated : Aug 5, 2019, 7:34 AM IST

पूर्णियाः रविवार देर रात 3 बजे के करीब मुजफ्फरपुर से सिल्लीगुड़ी जा रही एक बस में भीषण आग लग गई. चश्मदीदों ने बताया कि बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिसमें से करीब 20 लोग ही निकल पाए होंगे. बाकी सभी जलती बस में ही फंस गए. हालांकि अभी तक सिर्फ एक महिला के मरने की पुष्टि की गई है.

हादसा पूर्णिया बस स्टैंड के पास हुआ. घटना के वक्त ज्यादातर यात्री नींद में थे. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. हालांकि इस हादसे में बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

चलती बस में लगी आग

बस का नाम न्याय रथ बताया जा रहा है. जो मुजफ्फरपुर से सिल्लीगुड़ी जा रही थी. लोगों ने बताया कि बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे बस में फैल गई. स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं, घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिले के एसपी ने फिलहाल एक मौत की पुष्टि की है. एसपी विशाल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए है और हादसे की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ एक महिला का शव मिला है. अंदर देखने के बाद ही बताया जा सकता है कि आखिर कितने लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं.

Last Updated : Aug 5, 2019, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details