पूर्णिया: पिछले 10 दिनों से जारी बस हड़ताल होने के बावजूद प्रशासनिक लेटलतीफी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस संबंध में बस एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी. साथ ही कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर इनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो पूर्णिया प्रमंडल के सभी चार जिलों के प्राइवेट और सरकारी बस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. जिसके बाद करोड़ों की आबादी को होने वाली आवागमन संबंधित परेशानियों की जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रशासन का होगा.
पूर्णिया: बस एसोसिएशन का अल्टीमेटम, मांग पूरी नहीं होने पर होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल - जयहिंद सिंह
बस एसोसिएशन के अध्यक्ष जयहिंद सिंह ने कहा कि कटिहार बस स्टैंड को स्थानांतरित किए जाने के फैसले से पूर्णिया और कटिहार के बस चालक बीते 10 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं.
प्रशासन पर एसोसिएशन का आरोप
बस एसोसिएशन के अध्यक्ष जयहिंद सिंह ने कहा कि कटिहार बस स्टैंड को स्थानांतरित किए जाने के फैसले से पूर्णिया और कटिहार के बस चालक बीते 10 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह पूर्णिया से कटिहार जाने वाली तकरीबन 100 बसों की सेवा पूरी तरह ठप है. मगर मांग पर गौर करना तो दूर अब तक जिला प्रशासन ने उनसे बात करने तक की जहमत नहीं उठाई.
10 दिनों हड़ताल है बस सेवा
बता दें कि बीते 10 दिनों से पूर्णिया और कटिहार तक चलने वाली सभी बसें पूरी तरह बाधित है. जिसके कारण रोजमर्रा के काम करने वाले आम लोग और नौकरी पेशा लोगों को एक जिले से दूसरे जिले तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके बस एसोसिएशन की मांग पर गौर करना तो दूर जिला प्रशासन ने अब तक बात करने तक का समय एसोसिएशन को अब तक नहीं दिया.