बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: दहेज में बाइक नहीं देने पर पत्नी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत - बिहार में दहेज की खबर

पूर्णिया में दहेज की मांग पूरी नही करने पर एक मासूम को जिंदा जला दिया गया. दहेज के लिए पति और परिवार वालों ने शाहनाज पर हमेशा दबाव बनाया. दहेज में बाइक नहीं देने पर इस करतूत को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

श्रीनगर थाना वैन

By

Published : Aug 2, 2019, 1:07 PM IST

पूर्णिया: जिले के श्रीनगर थाना के पुरानी बाजार में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पुरानी बाजार के मोइद्दीन ने दहेज के लिए अपनी पत्नी को जला दिया. पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शाहनाज की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शाहनाज अररिया जिला के सैदपुर की रहने वाली थी.
क्या है मामला?
पूर्णिया के पुरानी बाजार का रहने वाला मोइद्दीन आए दिन पत्नी से झगड़ा करता था. मोइद्दीन अपनी पत्नी से हमेशा दहेज के लिए मारपीट भी करता था. शहनाज के पति और ससुराल वाले मोटरसाइकिल खरीदने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. जब शहनाज ने इस बात से इनकार किया तो उसके पति और घरवालों ने शरीर पर किरोसिन डाल कर जिंदा जला दिया.

दहेज के लिए विवाहिता को जिदां जलाया
पीड़िता के भाई ने बतायापीड़िता के भाई दिलदार ने बताया कि दहेज के लिए मेरी बहन को हमेशा परेशान किया जाता था. ससुराल वाले मोटरसाइकिल खरीदने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. जैसे ही घटना की जानकारी मिली गांव वालों की मदद से पूर्णिया सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए. लेकिन इलाज के दौरान ही शहनाज की मौत हो गयी.पुलिस कर रही छापेमारीघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. परिजनों के बयान पर शहनाज के पति और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. घटना के बाद से मोइद्दीन अपने परिवार के साथ फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details