पूर्णिया: जिले के चंपा नगर थाना के पिपरा निवासी सुशील सिन्हा की गांव के ही दबंगों ने हत्या कर दी. किसी विवाद को लेकर दबंगों ने सुशील सिन्हा को लोहे की रॉड से वार किया. बाद में तीन गोली भी दाग दी. वहीं इलाज के दौरान के सदर अस्पताल में घायल सुशील सिन्हा की मौत हो गई.
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि सुशील सिन्हा अपनी बेटी के ससुराल जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के सैफ गंज गए थे. रविवार की से देर रात वह अपने घर चंपा नगर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव वापस लौट रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाए पिपरा गांव में ही कुछ दबंगों ने उन्हें अपने घर ले जाकर उनके शरीर पर लोहे की रॉड से हमला किया. जिससे उनके दोनों पैर टूट गए. बाद में आरोपियों ने उनके दोनों पैर और एक हाथ में गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.
इलाज के दौरान हुई मौत
घटना की जानकारी मिलते ही सुशील सिंहा के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां फर्स्ट ऐड करते हुए डॉक्टर ने उन्हें जिले के सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार उनके शरीर पर गोली के साथ-साथ काफी गहरी चोट लगी थी. जिस वजह से उनकी जान चली गई.
पुलिस भी दबंगों के खिलाफ नहीं करती कोई कार्रवाई
वहीं घटना को लेकर पिपरा गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में वीरेंद्र मंडल जो अपने आप को भूतपूर्व मुखिया बताता है उस की दबंगई चलती है. गांव के जो लोग उसकी बात नहीं मानते उसके साथ वह गलत व्यवहार करता है. सुशील सिन्हा की मौत के पीछे भी विजेंद्र मंडल के दबंगई है. किसी बात को लेकर सुशील सिन्हा और वीरेंद्र मंडल में विवाद हुआ था. उसी का बदला लेते हुए वीरेंद्र मंडल ने अपने कुछ सहयोगी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. वहीं ग्रामीण ने बताया कि पुलिस भी विजेंद्र मंडल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है.