पूर्णिया: जमीनी विवाद में एक भाई ने भाई की जान ले ली. मामला जिले के धमदाहा थाना अंर्तगत कसमार गांव का है. जहां विवेका नाम के व्यक्ति की उसके भाई सर्वेश ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक विवेका और सर्वेश दोनों आर्म्स एक्ट में पूर्णिया जेल में बंद थे और दो माह पूर्व दोनों जमानत पर बाहर आए थे.
जमीन को लेकर था विवाद
मृतक की पत्नी की मानें तो दो माह पूर्व दोनों जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आए थे. दोनों आपस में सौतेले भाई थे. पुश्तैनी जमीन पर लंबे समय से दोनों भाई में विवाद चल रहा था. जमीन पर सर्वेश की निगाह थी और वह बराबर जमीन को ले अपने सौतेले भाई से विवाद करता रहता था.
जमीनी विवाद में भाई ने ली भाई की जान मृतक के पिता ने की थी दो शादी
मामले पर मृतक के भाई निरंजन सिंह ने कहा कि हमारे पिता नागेश्वर सिंह की दो शादी हुई थी. बड़ी पत्नी से सर्वेश और छोटी पत्नी से हम तीन भाई हैं. जमीनी विवाद को लेकर दोनों में विवाद हुआ और सर्वेश ने अपने पास से कट्टा निकाल विवेका के सीने में गोली दाग दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस आनन-फानन में धटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद में दोनों भाईयों के बीच हमेशा विवाद होता था. इसी दौरान झगड़ा और मारपीट करते हुए सर्वेश सिंह ने विवेका सिंह के सीने में गोली मार दी. जिसके बाद घायल विवेका सिंह को अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने अपने जेठ रुन्दन देवी सहित सर्वेश सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रुन्दन देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य अभियुक्त सर्वेश अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश को लेकर छापेमारी कर रही है.