बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूमि विवादः भाभी की हत्या कर फरार हुआ देवर, भाई ने दर्ज कराया केस - brother charged

पत्नी सविता की मौत साधारण नहीं हत्या है. ऐसा आरोप मृतक के पति ने अपने ही सगे भाई पर लगाया है. मृतक के पति ने कोतवाली में भाई के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

सुशील

By

Published : Feb 20, 2019, 11:11 AM IST

पूर्णियाः जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के गंगोता गांव के रमेश पर अपनी भाभी की हत्या करने का आरोप लगा है. ये आरोप रमेश के बड़े भाई सुशील ने ही लगाया है. इस मामले में सुशील ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

बता दें कि सुशील बाहर मजदूरी का काम करता था. सुशील ने बताया कि जब वह कमाकर घर वापस आया तो उसने अपनी कमाई कर बचाई राशि को पुराने टूटे हुए मकान में लगाने लगा. जिसका उसके छोटे भाई रमेश ने विरोध किया. लेकिन सुशील ने अपने भाई की बात नहीं मानी और दोबारा काम में लग गया.

हत्या के बाद फरार आरोपी
इसपर नाराज रमेश ने सुशील को पत्नी सविता को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर रमेश मौके से फरार हो गया. घटना के वक्त सुशील किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था. सुशील जब घर आया तब पत्नी को मृत हालत में देखकर होश उड़ गए.

मामले की जानकारी देता पीड़ित

नामजद मामला दर्ज
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल सुशील ने स्थानीय थाने में अपने भाई को खिलाफ नामजद मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details