बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident in Purnea: ट्रैक्टर का टायर फटने के बाद बच्चों को लगा रिम, भाई-बहन की मौत - Purnea News

पूर्णिया में सड़क हादसा हुआ है. ट्रैक्टर का टायर फटने के बाद रिम वहां से गुजर रहे बच्चों पर आ गिरा. हादसे में दोनों की मौत हो गई. दोनों मृतक आपस में भाई-बहन थे. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पूर्णिया में सड़क हादसे में भाई बहन की मौत
पूर्णिया में सड़क हादसे में भाई बहन की मौत

By

Published : Jun 11, 2023, 12:00 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसेमें भाई बहन की मौत हो गई. डगरूआ थाना क्षेत्र के हॉटगाछी चौक के पास उस समय बड़ा हादसा हुआ, जब मक्का से लदा ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर ब्लास्ट कर गया. ब्लास्ट करने के बाद ट्रैक्टर का रिम काफी दूर जाकर सड़क के बगल से जा रहे भाई-बहन के ऊपर जा गिरा. जिस वजह से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:Bihar Road Accident : पूर्णिया में खड़े ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो, 5 बारातियों की मौत.. कई घायल

ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे दोनों:मृतक की पहचान 7 वर्षीय नगिस्ता और 5 वर्षीय मुंतजिर के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल बन गया. दोनों भाई-बहन ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से जा रहे थे, तभी वह हादसे का शिकार हो गए. मृतक के पिता अब्दुल मन्नान मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. रोज की तरह दोनों भाई-बहन एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ट्यूशन पढ़ने जाया करते थे.

ट्रैक्टर का टायर फटने से हादसा: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्णिया के अमोर थाना क्षेत्र से मक्का लोडकर ट्रैक्टर पूर्णिया के गुलाबबाग मंडी आ रहा था. जैसे ट्रैक्टर डगरूआ थाना क्षेत्र के हतगाछी चौक के पास पहुंचा अचानक ट्रैक्टर का टायर ब्लास्ट कर गया. ब्लास्ट करते ही ट्रैक्टर में लगा रिम निकलकर काफी दूर जा गिरा. उसी दौरान सड़क से जा रहे भाई-बहन उसकी चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.

"रोजाना की तरह ही दोनों बच्चे एक साथ पढ़ने जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर के टायर फटने से रिम छिटककर उनपर आ गिरा. हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई"- मृतक के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details