बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: 12 जून को आने वाली थी बारात, उससे पहले प्रेमी संग दुल्हन फरार! - Bride Missing Before Marriage in Purnea

पूर्णिया में प्रेम प्रसंग में लड़की के फरार होने का मामला सामने आया है. लड़की के परिजनों का कहना है कि वो घर से बाजार गई थी लेकिन उसके बाद लौटकर घर नहीं आई. लड़की घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी. वहीं शादी से दो दिन पहले अचानक से वो लापता हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में प्रेम प्रसंग
पूर्णिया में प्रेम प्रसंग

By

Published : Jun 11, 2023, 8:00 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र में एक लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. लड़की के परिजनों का कहना है कि 12 जून को उसकी शादी होने वाली थी लेकिन उसके पहले ही लड़की घर से बाजार जाने के लिए निकली और फिर वापस घर नहीं लौटी. वहीं आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है और जल्दी लड़की को पुलिस बरामद कर लेगी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. 12 जून को बारात आने वाली थी उसके पहले घर से लड़की बाजार के लिए निकली थी और फिर वापस घर नहीं लौटी है.

पढ़ें-Banka Love Story: शादी से पहले लड़की घर से भागी, मां ने बेटी के प्रेमी पर लगाया अपहरण का आरोप

परिजनों का पुलिस पर टालमटोल का आरोप: परिजन का आरोप है कि उनकी लड़की लापता हो गई है और जब इस मामले को वो लोग स्थानीय थाने में लेकर गए तो पुलिस टालमटोल करती दिखी. जिसके बाद लड़की के परिजन पुलिस के वरीय पदाधिकारी से मिलने पहुंच गए. मामला पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र का है. अब तक घर वालों को लड़की की कोई खोज खबर नहीं मिली है. लड़की की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

"लड़की लापता हो गई है और जब इस मामले को वो लोग स्थानीय थाने में लेकर गए तो पुलिस टालमटोल करती दिखी. जिसके बाद लड़की के परिजन पुलिस के वरीय पदाधिकारी से मिलने पहुंच गए. मामला पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र का है. अब तक घर वालों को लड़की की कोई खोज खबर नहीं मिली है."-लड़की के जीजा

शादी की शॉपिंग करने निकली थी युवती: वहीं पुलिस पदाधिकारी की माने तो मामला प्रेम प्रसंग का है जबकि लड़की की मां ने बताया कि 5 जून को वो अपने घर से भट्टा बाजार शादी की शॉपिंग करने की बात कहकर निकली थी. इसके बाद देर शाम तक वह नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद उन्होंने स्थानीय सहायक खजांची थाना में बेटी की गुमशुदगी की आवेदन देने पहुंचे लेकिन थाने से उन्हें लौटा दिया गया. जिसके बाद वे थक हारकर खुद एसपी आमिर जावेद से बेटी को खोज निकालने की फरियाद लेकर पहुंच गए.

"मामला प्रेम प्रसंग का है और जल्दी लड़की को पुलिस बरामद कर लेगी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. 12 जून को बारात आने वाली थी उसके पहले घर से लड़की बाजार के लिए निकली थी और फिर वापस घर नहीं लौटी है."-पुष्कर कुमार, डीएसपी

लड़की की मां ने एक युवक पर लगाया आरोप:लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी से राहुल यादव नाम का एक अपराधी प्रवृति का लड़का प्यार करता था. उनकी बेटी ने उसे न बोल दिया था जिसके बाद जेल में बंद राहुल यादव बीते कई दिनों से लड़की और उसकी मां को कॉल कर फोन पर लड़की को उठवा लेने और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था. लड़की की मां का आरोप है कि इसी लड़के के इशारे पर लड़की को गायब किया गया है. उन्हे डर है कि उनकी बेटी के साथ ये बदमाश कुछ गलत कर मार न डालें.

"मेरी बेटी से राहुल यादव नाम का एक अपराधी प्रवृति का लड़का प्यार करता था. बेटी ने उसे न बोल दिया था जिसके बाद जेल में बंद राहुल यादव बीते कई दिनों से वे हमें कॉल कर फोन पर लड़की को उठवा लेने और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था. इसी लड़के के इशारे पर लड़की को गायब किया गया है."-लड़की की मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details