बिहार

bihar

ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से बच्चा झुलसा, एक मवेशी की मौत - बकरी की मौत

लूसरों अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से बकरी चराने निकला था. अपने कुछ साथियों के साथ वह खेत के ऊपर से गुजरने वाली बिजली के 33,000 वोल्ट के तार के नीचे खेलने लगा. उसी वक्त अचानक बिजली का तार टूट गया.

purnia
purnia

By

Published : Jul 17, 2020, 8:18 PM IST

पूर्णिया:जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज गांव के पास बिजली के 33,000 वोल्ट का तार गिरने से एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया. वहीं एक बकरी की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई.

घायल बच्चे का नाम लूसरों मंडल बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 12 वर्ष है. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल इलाज के लाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

अचानक टूटा बिजली का तार
घटना की जानकारी देते हुए घायल बच्चे के पिता ने बताया कि लूसरों अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से बकरी चराने निकला था. अपने कुछ साथियों के साथ वह खेत के ऊपर से गुजरने वाली बिजली के 33,000 वोल्ट के तार के नीचे खेलने लगा. उसी वक्त अचानक बिजली का तार टूट गया. जिसके चपेट में आने से लूसरों बुरी तरह झुलस गया. वहीं बगल में चर रही बकरी भी तार के चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई.

बच्चे की हालत नाजुक
साथ में खेलते बच्चों ने जब चिल्लाया तो अगल बगल के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. तब तक बिजली भी चली गई थी. उसके बाद लोगों ने जख्मी लूसरों को पूर्णिया सदर अस्पताल लाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वही उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details