बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: महिला और 3 साल की बच्ची का शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - सदर अस्पताल

रेलवे पुलिस विन्देशवरी महतो ने बताया कि थाने को सूचना मिली की आउटर सिग्नल के पास एक महिला और बच्ची का शव बरामद हुआ है. सूचना मिले पर हम घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

purnea
शव बरामद

By

Published : Jan 8, 2020, 10:24 AM IST

पूर्णिया: जिले के गढ़बनैली रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास एक महिला और उसके तीन वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. लेकिन मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पति घटनास्थल से फरार
रेलवे स्वीपर राजकिशोर ऋषिदेव ने बताया कि उन लोगों को जानकारी मिली कि कटिहार जोगबनी पसेंजर ट्रैन से कटकर एक महिला और उसकी बच्ची की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मृतका के पति विक्रम घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने शव की पहचान अपनी पत्नी बबली और तीन वर्षीय बच्ची के रूप में की. इसके बाद ही पति विक्रम घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं, मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

स्टेशन से महिला और बच्ची का शव हुआ बरामद

रिर्पोट आने के बाद पता चलेगा हत्या या हादसा
रेलवे पुलिस विन्देशवरी महतो ने बताया कि थाने को सूचना मिली कि आउटर सिग्नल के पास एक महिला और बच्ची का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलने पर हम घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि मृतका के ससुराल वाले न तो शव ले जाने के लिए आए न ही पोस्टमार्टम रिर्पोट पूछने के लिए आए. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मां और बेटी की हत्या की गई या हादसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details