पूर्णिया:जिले के मरंगा थाना के उफरेल नहर के पास से एक महिला का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान कटिहार के रौतारा थाना के बहरखाल निवासी चानो देवी के रूप में हुई है. महिला 2 दिन पहले से लापता थी.
पूर्णिया: 2 दिनों से लापता महिला का शव हुआ बरामद, इंटरनेट पर खबर देख परिजनों ने पहचाना - पूर्णिया के मरंगा थाना की खबर
पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. साथ ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताने से भी इंकार कर दिया है.
'देर शाम दवा लाने निकली थी मां'
मरंगा थाना शव लेने पहुंचे महिला के परिजनों ने बताया कि इंटरनेट पर खबर देख वे लोग यहां पहुंचे. वहीं, महिला के बेटे ने कहा कि उसके पिता सूरत में मजदूरी करते है. इसके अलावा परिवार में उसके बड़े चाचा है और वे लोग सभी गांव में रहते हैं. बेटे ने बताया कि 14 नवंबर को देर शाम मां दवा लाने के लिए घर से निकली थी. मगर देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आई तो हमलोगों ने उन्हें ढूंढा. मगर कोई भी सुराग नहीं मिला. दूसरी ओर महिला के लापता होने की जानकारी सभी परिजन के साथ-साथ उसके पति को फोन से दी गई थी.
पुलिस कर रही पड़ताल
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. साथ ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताने से भी इंकार कर दिया है.