पूर्णिया:जिले के हनुमान बाग रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान पासवान टोली निवासी 35 साल के सूरज कुमार शर्मा के रूप में की गई है. युवक की मौत के पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
पूर्णिया: रेलवे ढाला के पास से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका - Dead body of a youth found in Purnia
हनुमान बाग रेलवे ढाला के पास से एक 35 साल के युवक का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बता दें कि सूरज शर्मा के एक निजी डॉक्टर के यहां ड्राइवर के रूप में काम करता था. कुछ दिन पहले हनुमान बाग रेलवे ढाला के टप्पू पुल के पास कुछ स्थानीय अपराधियों ने सूरज के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, मंगलवार की रात वो डॉक्टर की क्लिनिक से वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद सूरज की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. बुधवार को टप्पू पुल के नीचे एक युवक का शव बरामद होने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान सूरज कुमार शर्मा के रूप में की.
मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
इस घटना के बाद परिजनों ने कहा कि हनुमान बाग रेलवे ढाला के पास नशेड़ियों और अपराधियों का जमावड़ा रहता है. हो सकता है रात के समय क्लिनिक से वापस लौटते समय सूरज और उन अपराधियों में मारपीट हो गई होगी. जिसके बाद अपराधियों ने सूरज की हत्या कर उसके शव को रेलवे ढाला के पास फेंक दिया. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.