पूर्णिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीआरपुर गांव में 16 बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए नाव से नदी पार कर रहे थे. इसी दौरान नाव में पानी घुस जाने की वजह से नाव नदी में जा डूबी और सभी बच्चे नदी में जा गिरे. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन अगल-बगल के लोग दौड़े और नदी में कूदकर बच्चों की जान बचाई. वहीं, कुछ बच्चे नदी तैरकर बाहर निकले. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पूर्णिया: टला बड़ा नाव हादसा, बाल-बाल बचे 16 बच्चे - पूर्णिया सदर अस्पताल
बीआरपुर गांव में एक बड़ा नाव हासदा टल गया. जानकारी के अनुसार 16 बच्चों से भरी नाव नदी में डूब गई. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों की जान बचाई.
इस घटना की जानकारी देते हुए एक बच्चे ने बताया कि उसके गांव में सड़क की व्यवस्था नहीं रहने के कारण नाव से दूसरे गांव ट्यूशन पढ़ने जाना पड़ता है. रोज की तरह आज भी गांव के 16 बच्चे नाव पर सवार हो ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे. इसी दौरान नाव में अचानक पानी घुसने लगा और धीरे-धीरे नाव नदी में डूबने लगी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों की जान बचाई.
बड़ा हादसा टला
वहीं, कुछ बच्चों ने तैरकर अपनी जान बचाई. 2 लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें पूर्णिया के सदर अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया. बच्चे के परिजन को जैसे ही जानकारी मिली वह दौड़े-दौड़े पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे. बता दें कि स्थानीय लोग मौके पर नहीं रहते. तो आज बीआरपुर गांव में बड़ा हादसा हो सकता था.