पूर्णिया :जिले में चुनावी सुहबुगाहट दिखने लगी है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आगामी 7 जून को आयोजित अमित शाह की वर्चुअल रैली को सफल बनाने को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अफजर शम्सी गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने पूर्णिया पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से अमित शाह की वर्चुअल रैली से जुड़ने की अपील की. वहीं उन्होंने पीएम मोदी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
नीतीश कुमार की अगुआई में होगा चुनाव
आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़ी अटकलों को स्पष्ट करते हुए अफजर शम्सी ने कहा कि बीजेपी सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में इस बार भी चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में 200 प्लस सीटों पर जीत का दावा किया.
देश को मिला 20 लाख करोड़ कापैकेज
अफजर शम्सी ने कहा कि कोरोना काल में फैली महामारी के चलते आत्मनिर्भर योजना के तहत देश को 20 लाख करोड़ के पैकेज बतौर सौगात दी गई है. देश के 80 करोड़ लोगों को 5 महीने तक 25 किलो चावल, गेहूं और 5 किलो दाल मुफ्त पहुंचाने का काम किया. वहीं जिनके पास राशनकार्ड नहीं उन्हें 10 किलो चावल और 2 किलो दाल मुफ्त दिया गया. संगठित क्षेत्र में कार्यरत देश के 93 फीसद लोग जो बदतर स्थिति में थे, उनके लिए सामाजिक सुरक्षा का काम आत्मनिर्भर योजना के तहत किया गया.
अफजर शम्सी, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी जन-धन खाते में डाले जा रहे हैं रुपए
अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए अफजर शम्सी ने कहा कि गरीब सवर्णों के लिए हमेशा से मांग उठती रही है, लेकिन आरक्षण की मांग को केवल बीजेपी ने पूरा किया है. देश के 8 करोड़ घरों में 3 गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जा रहा है. महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में जन धन खाते में 500 रुपए के हिसाब से 1500 रुपये डाले जा रहे हैं. किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये अग्रिम किश्त के रूप में जमा की जा चुकी है. वहीं, बुजुर्ग और दिव्यांग को 1 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है. साथ ही 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद रेहड़ी पटरी वाले लोगों को देने की योजना शुरू की है.
गिनाई अब तक कि उपलब्धियां
प्रदेश प्रवक्ता अफजर शम्सी ने कहा कि बापू के स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के सपने को सरकार ने लोकल फॉर वोकल का कांसेप्ट शुरू कर जीवित किया है. उन्होंने तीन तलाक बिल, राम मंदिर और धारा 370 समेत कई अन्य उपलब्धियां गिनाई. वहीं, उन्होंने कहा कि आगामी 7 जून को आयोजित वर्चुअल रैली से बिहार के 1 लाख युवा जुड़ेंगे.