पूर्णिया: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन सोमवार को पूर्णिया पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान आरजेडी पर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने सत्ता में आते ही 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है. जबकि सच तो यह है कि जॉब के बदले जमीन लिखवाना आरजेडी की पुरानी फितरत है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब 15 साल लालू यादव की सरकार थी. तब भी दस लाख लोगों को रोजगार नहीं दिया गया था. और अब तेजस्वी यादव सत्ता में आने के बाद दस लाख लोगों को रोजगार देने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में ही खाली पदों को भरा गया था. और इस बार भी सत्ता में आने के बाद लाखों लोगों को नौकरी दी जाएगी. बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि पहले भी आरजेडी के लोग नौकरी देने के नाम पर जमीन लिखवा लेते थे. लेकिन अब राज्य की जनता सारी बातें जानती है. इसलिए तेजस्वी की मंशा पूरी नहीं होने वाली है.