पूर्णिया:बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पूर्णिया के कला भवन में 'बिहार एजेंडा 2025' संवाद को संबोधित किया. उन्होंने बिहार में जातीय जनगणना कराने को लेकर महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधा. रूडी ने कहा कि जब-जब बिहार सरकार को यह आभास होता है कि सत्ता कमजोर होती जा रही है, तब वे गिनती की तरफ बढ़ती है. आज बिहार पूरे देश में सबसे पिछड़ा राज्य बन गया है. यहां के चार करोड़ लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. ये सरकार पलायन रोकने की बजाय लोगों को जात-पात में बांटने में लगी है.
Bihar Politics: 'डेवलपमेंट करने की बजाय सरकार ने लोगों को 250 जातियों में बांट दिया', जातीय जनगणना पर रूडी का बयान - बिहार एजेंडा 2025
इन दिनों बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी 'बिहार एजेंडा 2025' के तहत अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को वह पूर्णिया दौरे पर थे. जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था, विकास और जाति आधारित गणना को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला. रूडी ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने लोगों को 250 जातियों में बांट दिया है.
पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर साधा निशाना:पूर्णिया में एयरपोर्ट मामले में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जानबूझकर राजनीति के तहत पूर्णिया में एयरपोर्ट नहीं बनाना चाहती है. एयरपोर्ट के लिए जमीन देना था, जहां दूसरे साइड में सरकार ने राजनीति के तहत जानबूझकर जमीन दिया. एयरपोर्ट के मामले में ऐसा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि यही हालत पटना और अन्य जिलों के एयरपोर्ट का भी है. यहां की सरकार जानबूझकर अडंगा लगा रही हैं ताकि केंद्र सरकार यहां एयरपोर्ट नहीं बना पाए.
"जब-जब बिहार सरकार को यह आभास होता है कि सत्ता कमजोर होती जा रही है, तब वे गिनती की तरफ बढ़ती है. आज बिहार देश में सबसे पिछड़ा राज्य बन गया है. बिहार सरकार जानबूझकर राजनीति के तहत पूर्णिया में एयरपोर्ट नहीं बनाना चाहती है.यही हालत पटना और अन्य जिलों के एयरपोर्ट का भी है. यहां की सरकार जानबूझकर अड़ंगा लगा रही है ताकि केंद्र सरकार यहां एयरपोर्ट नहीं बना पाए."-राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद, सारण
बीजेपी लड़ेगी पिछड़ों की लड़ाई:उन्होंने कहा कि बस उन्हें इंतजार बिहार में उनकी सरकार बनने का है. सरकार बनते हैं बिहार का विकास काफी तेजी से होगा. जाति जनगणना को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार जनगणना क्यों करना चाहती है. इससे पिछड़े राज्य के गरीब की गरीबी कम होगी या जातियों की? उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अब पिछड़ों की और पिछड़े राज्य की लड़ाई लड़ेगी.