पूर्णिया:किसान आंदोलन का आज 19वां दिन है. कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में डटे देश भर के किसानों की आंदोलन लगातार तेज होती जा रही है. इन सब के बीच आंदोलनरत किसानों को लेकर बीजेपी विधायक और नीतीश कैबिनेट में पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि का बेहद विवादित बयान दिया है. पूर्णिया के बनमनखी विधानसभा सीट से विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दलाल बताया है.
आंदोलनरत किसानों को बताया दलाल
विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने राजेंद्र नगर स्थित बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ सरकार से नाराज चल रहे आंदोलनरत किसानों को लेकर एक विवादित बयान दिया. पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि "मोदी सरकार के कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में महज वहीं किसान डटे हैं, जो दलाल हैं"