बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में BJP महिला मोर्चा कार्य समिति की बैठक, NDA की जीत का दावा - State President BJP Mahila Morcha

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा ने बताया कि चुनाव में बीजेपी को सत प्रतिशत सीटों पर जीत मिलेगी और प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी.

J
J

By

Published : Sep 21, 2020, 8:30 PM IST

पूर्णिया:जिले में सोमवार को जिला बीजेपी महिला मोर्चा की पहली कार्यसमिति की बैठक की गई. इसमें महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा ने भी शिरकत की. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मोर्चा की सदस्यों को पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का गुरुमंत्र दिया. कार्यक्रम का आयोजन आरएन शॉव स्थित रामनारायण भवन में किया गया था.

चुनाव के लिए कमर कस लिया है महिला मोर्चा
इस बाबत महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा ने बताया कि आज पूर्णिया जिले की महिला मोर्चा की प्रथम कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. यह एक संगठनात्मक बैठक थी. विधानसभा चुनाव नजदीक है, लिहाजा अधिक से अधिक सीटें कैसे हासिल की जाए, इसकी रणनीति तैयार की जा रही है. चुनाव को लेकर महिला मोर्चा ने कमर कस लिया है.

पेश है रिपोर्ट

'एनडीए की बनेगी सरकार'
लाजवंती झा ने कहा कि महिला मोर्चा बूथ स्तर पर कैसे मजबूत हो और कैसे अधिक से अधिक महिलाओं को वोट के लिए बूथ पर लाया जाए बैठक में इसपर भी बल दिया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी को सत प्रतिशत सीटों पर जीत मिलेगी और प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details