पूर्णियाः बिहार में रविवार और सोमवार कोमकर संक्रांतिकी धूम रही. पूर्णिया में भी अलग-अलग पार्टी के बैनर तले इस अवसर भोज का आयोजन किया गया. वहीं नेताओं ने अपनी-अपनी बात जनता के बीच रखी. जिसमें साफ तौर पर दिख रहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं ने जनता और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने खेमे में बुलाया है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव में जनता किसकी होती है.
पूर्णिया के कला भवन में भोज का आयोजनः पूर्णिया के भाजपा विधायक विजय खेमका ने मकर संक्रांति के व्रत पर पूर्णिया के कला भवन में भोज का आयोजन किया. हालांकि ये भोज तो एक बहाना था आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनता को लुभाने की एक पहल थी. यह भोज सिर्फ भाजपा के द्वारा ही नहीं दिया गया बल्कि जदयू मंत्री लेसी सिंह और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव के द्वारा भी दिया गया.
"मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इस कला भवन में पूर्णिया की जनता, पार्टी कार्यकर्ता, समाजिक संगठन के कार्यकर्ता सभी शामिल हुए हैं. कबीर मठ के संत ने दीप प्रज्ववलित कर पूजा की है. इस पौराणिक महत्व को विशेष रूप देते हुए पूरे देश में और बिहार में इसका आयोजन हुआ है"- विजय खेमका, भाजपा विधायक
पप्पू यादव ने भी दिया दही-चूड़ा भोजः जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने भी अपनी पार्टी के बैनर तले भोज का आयोजन किया. जहां मौजूद पप्पू यादव पहले तो राहुल गांधी की बढ़ाई करते नहीं थके उसके बाद अंत में उन्होंने नेता सर्फ मोदी आडवाणी और गडकरी को ही माना. उन्होंने कहा कि वो बाजपेयी और आडवाणी जी का सम्मान करते हैं और वो सिर्फ दो ही नेता को जानते हैं. नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी, जिन्होंने विकास किया है और किसी नेता को नहीं जानते.