बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea MLC Election: BJP के दिलीप जायसवाल ने लगातार तीसरी बार दर्ज की जीत, RJD प्रत्याशी को दी पटखनी

पूर्णिया एमएलसी चुनाव (Purnea MLC Election) में बीजेपी प्रत्याशी दिलीप जायसवाल विजयी (BJP candidate Dilip Jaiswal win MLC Election) हुए हैं. दिलीप जायसवाल ने आरजेडी के अब्दुस सुब्हान को हराकर तीसरी बार एमएलसी का चुनाव जीता है.

बीजेपी प्रत्याशी दिलीप जायसवाल विजयी
बीजेपी प्रत्याशी दिलीप जायसवाल विजयी

By

Published : Apr 7, 2022, 3:20 PM IST

पूर्णिया:बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें बीजेपी के डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया से भारी मतों से जीत हासिल की है, उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी हाजी सुमन को हराया है. दिलीप जायसवाल ने जीत को जनता की जीत बताया है. वो तीसरी बार एमएलसी का चुनाव जीते (Dilip Jaiswal third time win MLC election) हैं. उनकी जीत के बाद लोगों ने जमकर जश्न मनाया है.

ये भी पढ़ें-'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते

BJP प्रत्याशी ने दर्ज की बड़ी जीत: बिहार एमएलसी चुनाव के नतीजे आ गए हैं. पूर्णिया क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ने कुल 5342 मतों के अंतर से निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के अब्दुस सुब्हान को मात देकर लगातार तीसरी बार विधान पार्षद चुने गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी को 8841 मान्य मतों में से 6943 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी के अब्दुस सुब्हान को कुल 1601 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार तौसीफ अलाम को 182 मत से संतोष करना पड़ा.

दिलीप जायसवाल तीसरी बार चुने गए MLC: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद चुनाव की गिनती सूबे के सभी 24 सीटों पर चल रही थी. पूर्णिया क्षेत्र की गिनती पूर्णिया कॉलेज परिसर में हुई. जहां पहले ही राउंड में बीजेपी प्रत्याशी दिलीप जायसवाल ने जीत के आंकड़े को पार कर लिया था. फाइनल नतीजों में 2 बार से लगातार विधान पार्षद रहे दिलीप जायसवाल ने 5342 मत के अंदर से जीत दर्ज की. दिलीप जायसवाल लगातार तीसरी बार विधान परिषद जाएंगे. इस जीत को डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने जनता की जीत बताया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details