बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: वाहन चेकिंग अभियान में जुटे पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार बाइक ने रौंदा - तेज रफ्तार बाइक सवार

थाने के पास पुलिस वाहनों की जांच में जुटी थी. बगैर हेलमेट और एसेंशियल परमिशन के आ रही बाइक को रोकने का इशारा किया गया. सामने पुलिस के जवान को खड़ा देख तेज रफ्तार बाइक सवार पुलिसकर्मी को रौंदते हुए फरार हो गया.

purnea
वाहन चेकिंग अभियान में जुटी पुलिस

By

Published : Apr 11, 2020, 6:13 PM IST

पूर्णिया:लॉकडाउन को लेकर वाहन चेकिंग में जुटे एक पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार बाइक सवार ने रौंद दिया है. इस घटना में पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया है, घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दुसरी तरफ पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपी की तलाश में जुट गई है. घटना मधुबनी टीओपी थाने की है.

घटना का शिकार पुलिसकर्मी का नाम सुशील मेहता है जो मधुबनी टीओपी थाने में तैनात हैं. बताया जाता है कि बाइक सवार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि पुलिसकर्मी सड़क से खेत की तरफ दूर जा गिरे. वहीं घटना के बाद खून से लथपथ पुलिसकर्मी को सदर अस्पताल लाया गया. घायल पुलिस जवान का हड्डी इस घटना में बुरी तरह फ्रैक्चर हो गई. वहीं, शरीर के दूसरे हिस्सों में भी चोट आई है.

अस्पताल में इलाजरत पुलिसकर्मी

घायल जावान का चल रहा इलाज
प्रत्यक्षदर्शी पुलिसकर्मी शिवानंद यादव ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी मधुबनी काली मंदिर के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक को रोकने के प्रयास से पुलिस आगे खड़े हुए. बाइक सवार को जांच के लिए रुकने का इशारा दिया. मगर बाइक सवार चालक बाइक रोकने के बजाए पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मार रौंदते हुए फरार हो गया. फिलहाल पुलिसकर्मी अस्पताल इलाज चल रहा है.

वाहन चेकिंग अभियान में जुटी पुलिस

बाइक सवार की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस बाइकसवार की जांच में जुट गई है. रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिसकर्मी के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई है. वहीं, घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक इतनी तेज रफ्तार में थी कि दूसरे पुलिसकर्मी भी सामने आते तो घटना के शिकार हो सकते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details