पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही (Bike Theft in Purnea) थी. जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था. इस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने छापेमारी करके बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इन चोरों के पास से छह चोरी के बाइक भी बरामद किया (Theft bike recovered by police) है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है
यह भी पढ़ें:पटना: दीदारगंज थाना पुलिस ने चलाया विशेष धरपकड़ अभियान, 4 अपराधी गिरफ्तार
चोरी की बाइक बांग्लादेश भेजने का था प्लान:आरक्षी उपाधीक्षक आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बायसी थाना क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल को रखा गया है. बाइक को बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजने का प्लान था. जिसके बाद टीम ने छापा मारा. उन्होंने बताया कि छापे के दौरान टीम ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया. चोरी के बाइक दो जगहों पर छिपाकर रखा गया था. दोनों जगहों की तलाशी ली गई. गिरफ्तार सदस्यों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इन पर पहले भी कई थानों में केस दर्ज है.