पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा (Road Accident In purnea) हुआ है. जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में एक कंपनी का कर्मचारी ऑफिस के काम से बाईपास से हरदा बाजार की ओर बाइक से जा रहा था. उसी समय पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार फाइनेंस कर्मचारी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहां मौजूद एक सहकर्मी ने ऑफिस में इस बात की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कंपनी के अन्य सहकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उधर युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया: बेलगाम बस ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, 1 की हालत नाजुक
ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी: इस हादसे के समय वहां पर मौजूद कंपनी के सहकर्मी ने बताया कि मृतक अमन यहां एक चोला फाइनेंस कंपनी में काम करता था. ऑफिस के बगल के मकान में रुम किराये पर लेकर रहता था. आज सुबह ही कंपनी के काम से हरदा बाजार की ओर अपने बाइक से जा रहा था. जैसे ही वह अपने बाइक से मरंगा थाना बाइपास के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दिया. इस टक्कर के बाद वह कर्मी सड़क पर गिर पड़ा. सड़क पर गिरने के बाद जब तक वह अपने आप को संभाल पाता, तब तक सामने से आ रहा बेकाबू ट्रक अमन के कमर पर चढ़ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, सड़क पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने ट्रक और ट्रैक्टर दोनों को पकड लिया. पुलिस को सूचना दी फिर दोनों वाहनों को पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन इस हादसे के बाद दोनों वाहन का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया.