पूर्णिया: बिहार सहित 10 राज्यों का सबसे बड़ा कुख्यात शराब तस्कर मुर्शिद के पार्टनर समर घोष को बिहार एसटीएफ ने पूर्णिया पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार (liquor smuggler Samar Ghosh) कर लिया है. बताते चलें कि मुर्शिद की गिरफ्तारी के बाद उसके पूरे साम्राज्य को समर घोष ही सम्भाल रहा था.
ये भी पढ़ें: घर से थोड़ी दूरी पर सड़क हादसे में मर गया युवक, गुजरते रहे गांव वाले लेकिन नहीं पड़ी नजर
मुर्शिद के पार्टनर और कुख्यात शराब तस्कर समर घोष पर भी बिहार के कई थानों में कई बड़े-बड़े मामले दर्ज हैं. पूर्णिया के सदर थाने और कसबा थानों में इस पर मामले दर्ज हैं. बिहार पुलिस की वांटेड लिस्ट में मुर्शिद और इसका पार्टनर समर दोनों सबसे उपर थे. समर घोष की गिरफ्तारी के बाद बिहार में शराब सिंडिकेट की कमर ही टूट गई है.