बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुख्यात शराब तस्कर समर घोष गिरफ्तार, बिहार के बड़े शराब सिंडिकेट का खुलासा - TV Bharat News

बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार एसटीएफ ने पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात शराब तस्कर समर घोष गिरफ्तार (Bihar STF arrested infamous liquor smuggler) को गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात शराब तस्कर मुर्शिद की गिरफ्तारी के बाद समर घोष ही उसके इस अवैध कारोबार के साम्राज्य को संभाल रहा था.

Samar Ghosh
Samar Ghosh

By

Published : Jan 7, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 12:44 PM IST

पूर्णिया: बिहार सहित 10 राज्यों का सबसे बड़ा कुख्यात शराब तस्कर मुर्शिद के पार्टनर समर घोष को बिहार एसटीएफ ने पूर्णिया पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार (liquor smuggler Samar Ghosh) कर लिया है. बताते चलें कि मुर्शिद की गिरफ्तारी के बाद उसके पूरे साम्राज्य को समर घोष ही सम्भाल रहा था.

ये भी पढ़ें: घर से थोड़ी दूरी पर सड़क हादसे में मर गया युवक, गुजरते रहे गांव वाले लेकिन नहीं पड़ी नजर

मुर्शिद के पार्टनर और कुख्यात शराब तस्कर समर घोष पर भी बिहार के कई थानों में कई बड़े-बड़े मामले दर्ज हैं. पूर्णिया के सदर थाने और कसबा थानों में इस पर मामले दर्ज हैं. बिहार पुलिस की वांटेड लिस्ट में मुर्शिद और इसका पार्टनर समर दोनों सबसे उपर थे. समर घोष की गिरफ्तारी के बाद बिहार में शराब सिंडिकेट की कमर ही टूट गई है.

बिहार पुलिस समर घोष की गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है. पूछताछ के क्रम में समर घोष ने बिहार पुलिस के सामने बिहार शराब सिंडिकेट में शामिल सभी शराब माफियाओं की पोल खोल दी है. समर घोष की गिरफ्तारी की खबर से बिहार के कई बड़े शराब माफिया अंडरग्राउंड हो चुके है.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में रिंटू सिंह के खासम खास नीरज झा की गोली मारकर हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 7, 2022, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details