बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री लेसी सिंह के रिश्तेदार अठिया समेत 7 गिरफ्तार, रिंटू सिंह-नीरज झा मर्डर समेत कई मामलों में थी तलाश

पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय से वांछित और पूर्णिया पुलिस के लिए सिरदर्द (Crime in Purnea) बने कुख्यात अठिया सिंह समेत 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अठिया हत्या के 3 मामलों में मुख्य आरोपी है. अठिया उर्फ आशीष सिंह मंत्री बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह का भतीजा है. पुलिस को कई बहुचर्चित हत्याकांडों में लंबे समय से उसकी तलाश थी. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Jan 23, 2022, 9:44 AM IST

पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी आशीष सिंह उर्फ अठिया सिंह को गिरफ्तार (Athiya Singh arrested in Purnea murder case) कर लिया. अठिया उर्फ आशीष सिंह मंत्री लेसी सिंह का भतीजा है. कई हत्याकांडो में पुलिस को लंबे समय से अठिया की तलाश थी. आज पुलिस ने अठिया के साथ कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया.

पूर्णिया के एसपी दयाशंकर बताया कि पूछताछ में अठिया ने स्वीकार किया कि आपसी अदावत में उसने सरसी में पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह की 12 नवंबर को गोली मारकर हत्या की थी. 6 जनवरी को खजांची हाट थाना से कुछ दूर उसने नीरज झा की गोली मारकर हत्या की थी. एसपी ने कहा कि बस स्टैंड पर बैरियर वसूली को लेकर उसने नीरज झा की हत्या (Purnia Neeraj Jha murder case) की थी. वहीं, विधानसभा चुनाव के दिन 7 नवंबर 2020 को सरसी में बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस हत्याकांड का भी मुख्य अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ अठिया था.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया: चर्चित नीरज झा हत्याकांड का मुख्य आरोपी अटिया सिंह गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि अठिया को हरदा के पास से गिरफ्तार किया गया है. वह मध्य प्रदेश में छिपा था. वह इंदौर से लौट रहा था, तभी पुलिस ने हरदा में उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा नवगछिया से शूटर केशव झा की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, पुलिस ने लाइनर छोटू सिंह को दरभंगा से, सिटू सिंह को सरसी से गिरफ्तार किया. इसके अलावा रमेश साह, सुशांत कुमार और मोनू सिंह को भी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है.

देखें रिपोर्ट

एसपी ने कहा कि कुल 7 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें चार अपराधी नीरज हत्याकांड में शामिल थे. 5 अपराधी रिंटू सिंह हत्याकांड में शामिल थे. कुख्यात इनामी अपराधी आशीष सिंह अठिया पर एसटीएफ ने हाल में ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. उस पर बहुचर्चित रिंटू सिंह हत्याकांड, बेनी सिंह हत्याकांड और नीरज हत्याकांड के अलावा आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है. अठिया ने सभी मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

ये भी पढ़ें: रिंटू सिंह हत्याकांड में मंत्री लेसी सिंह के भतीजे पर 50 हजार का इनाम

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details