पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी आशीष सिंह उर्फ अठिया सिंह को गिरफ्तार (Athiya Singh arrested in Purnea murder case) कर लिया. अठिया उर्फ आशीष सिंह मंत्री लेसी सिंह का भतीजा है. कई हत्याकांडो में पुलिस को लंबे समय से अठिया की तलाश थी. आज पुलिस ने अठिया के साथ कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया.
पूर्णिया के एसपी दयाशंकर बताया कि पूछताछ में अठिया ने स्वीकार किया कि आपसी अदावत में उसने सरसी में पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह की 12 नवंबर को गोली मारकर हत्या की थी. 6 जनवरी को खजांची हाट थाना से कुछ दूर उसने नीरज झा की गोली मारकर हत्या की थी. एसपी ने कहा कि बस स्टैंड पर बैरियर वसूली को लेकर उसने नीरज झा की हत्या (Purnia Neeraj Jha murder case) की थी. वहीं, विधानसभा चुनाव के दिन 7 नवंबर 2020 को सरसी में बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस हत्याकांड का भी मुख्य अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ अठिया था.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया: चर्चित नीरज झा हत्याकांड का मुख्य आरोपी अटिया सिंह गिरफ्तार