बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में ट्रेन की चपेट में आने से पूर्णिया के रहने वाले मजदूर की मौत - उत्तराखंड में बिहार के मजदूर की मौत

उत्तराखंड के रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से पूर्णिया के रहने वाले मजदूर जलील की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

d
d

By

Published : Mar 13, 2022, 12:31 PM IST

रामनगर/पूर्णिया:उत्तराखंड केपीरूमदारा क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से बिहार के रहने वाले एक मजदूर की मौत (Bihar laborer dies in Uttarakhand) हो गई. मृतक की पहचान पूर्णिया के रहने वाले बाबर के पुत्र जलील के रूप में हुई है. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: दानापुर एवं अहमदाबाद के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, जानें कब से

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को भी दी. बताया जा रहा है कि मृतक के दो बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: दानापुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया युवक, करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पीरूमदारा बसई क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर विभाग की ओर से बिजली का पोल लगाने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान जलील रामनगर से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति ट्रेन की चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि उसके साथ और भी मजदूर वहां काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: Holi Special Trains: यात्रीगण ध्यान दें! होली पर रेलवे शुरू करने जा रहा है स्पेशल ट्रेन, यहां देखें लिस्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details