पटना: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के करदाताओं के लिए लॉन्च किए गए नए प्लेटफार्म की सराहना की है. साथ ही प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पोर्टल को लॉन्च करना एक दूरदर्शी एवं सराहनीय कदम है.
देश में नए टैक्स प्लेटफॉर्म की शुरुआत पर BIA ने PM मोदी को कहा शुक्रिया - income tax
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज से देश में नए टैक्स प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है. इसके लिए बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री को शुक्रिया कहा है.
करदाताओं में बढ़ेगा विश्वास
एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि इससे करदाताओं में विश्वास पैदा होगा. साथ ही साथ ईमानदारी से अपने कर का भुगतान करने के लिए उन्मुख करेगा. टैक्स जमा करने और इससे संबंधित किसी प्रकार के विवाद के निपटारे के लिए जो प्रावधान किया गया है, वह पूरी तरीके से पारदर्शी है. इसमें कोई गड़बड़ी नहीं होगी.
सभी कुछ फेसलेस करने का प्रावधान
बता दें कि नए प्रावधान में सभी कुछ फेसलेस करने का प्रावधान है. करदाताओं को ईमानदार करदाता के रूप में देखने और उनके साथ वैसा ही व्यवहार करने का प्रावधान भी है, जब तक कि किसी करदाता के विरोध में किसी प्रकार के कर वंचना का दोष साबित नहीं हो जाता. करदाताओं के समस्याओं का त्वरित समाधान का भी प्रावधान है. इन सारी चीजों से करदाता में आत्मविश्वास पैदा होगा और सभी स्वयं ईमानदारी के साथ भुगतान करेंगे.