बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसान सत्याग्रह यात्रा के दौरान पूर्णिया पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी, कृषि कानूनों के विरोध में निकाली पदयात्रा

पूर्णिया में मंगलवार को बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पहुंचे. उन्होंने आरन साव चौक से कांग्रेस कार्यालय तक विशाल पदयात्रा निकाली.

कांग्रेस यात्रा
कांग्रेस यात्रा

By

Published : Feb 24, 2021, 3:39 AM IST

पूर्णिया: मंगलवार को किसान सत्याग्रह यात्रा के दौरान कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पूर्णिया पहुंचे. जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से कृषि कानूनों के विरोध में निकाले गए विशाल रैली में शरीक हुए. इस दौरान आरएन साव चौक से कांग्रेस कार्यालय तक एक विशाल पदयात्रा निकाली गई. जिसकी शुरुआत किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में अपराधियों ने महंत की गोली मारकर की हत्या

पीएम व सीएम पर जमकर बरसे कांग्रेस प्रभारी
इस बाबत कृषि कानूनों पर सरकार को घेरते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की स्थिति मजदूरों से बदतर कर दी है. बिहार के किसानों की प्रतिदिन की आय 100 रुपए भी नहीं है. धान खरीदने के बजाय किसानों के साथ शोषण व उत्पीड़न जारी है. एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस करेगी देशव्यापी आंदोलन
बिहार में कहीं भी कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. किसान हित में सरकार को तीनों किसानों को वापस लेना चाहिए. किसानों के हित में कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी. वहीं इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर गन्ना किसानों के साथ शोषण व उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में 4 वर्षों से गन्ना समर्थन मूल्य में वृद्धि नहीं की गई है. मिलों में पेराई समाप्त होने को है. लेकिन गन्ना समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई एमपी व एमएलसी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details