पूर्णिया: बिहार विधानसभा में विपक्षी विधायकों के साथ हुए दुर्व्यवहार और तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए महागठबंधन के बिहार बंद का जिले में व्यापक असर दिखा. सुबह से ही विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. कई जगहों से टायर जलाने और पुतला फूंकने की तस्वीरें सामने आई.
बंद पर शहर में व्यापक असर के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है. जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर महागठबंधन के तमाम कार्यकर्ता और नेता सड़क पर प्रदर्शन करते दिखाई दिए.