पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बेटियां बेटों पर भारी हैं. धमदाहा के अमारी की रहने वाली सुप्रभा भारती ने मैट्रिक परीक्षा में 9वां स्थान हासिल कर सूबे में जिले का नाम रोशन किया है. एमएमआरडी हाईस्कूल अमारी की छात्रा सुप्रभा भारती ने 500 अंकों में 477 अंक हासिल किया है. पूर्णिया से टॉप टेन में जगह बनानी वाली वे इकलौती छात्रा हैं. सुप्रभा ने कहा कि मुझे अब आगे IAS बनना है. IAS बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं और सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना मेरा मकसद है.
ये भी पढ़ें: Bihar 10th Result 2023: कटिहार में सेवानिवृत्त शिक्षक की बेटी को मिला आठवां स्थान
बेटी की कामयाबी से परिजन खुश:बेटी की कामयाबी पर उनके पिता पंकज कुमार साह और मां संगीता देवी फूले नहीं समा रहीं हैं. विद्यालय से लेकर उनके गांव में उनकी इस कामयाबी के बाद जश्न का माहौल है. सुप्रभा को लोग मिठाइयां खिलाकर टॉपरों की फेहरिस्त में शामिल हुईं बिटिया को बधाई दे रहे हैं. सुप्रभा कहती हैं कि जरूरी नहीं कि बेहतर परिणामों के लिए 24 घंटे पढ़ें. मैंने रोजाना सिर्फ 6 घंटे ही स्टडी की. लेकिन हां जितनी भी देर पढ़ाई की, पूरे समर्पण के साथ की. फिर मैं भूल गई कि पढ़ाई आगे दुनिया में क्या चल रहा है.
"मुझे अब आगे IAS बनना है. IAS बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं और सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना मेरा मकसद है. सुदूर गांवों में भी बसे सरकारी विद्यालय में ऐसी शिक्षा मिले कि लोगों के जेहन में कभी निजी विद्यालय का ख्याल नहां आए."- सुप्रभा भारती
"बेटियों ने मैट्रिक की परीक्षा में इस तरह की विराट सफलता हासिल कर समूचे बिहार में न सिर्फ अपना बल्कि जिले का नाम रोशन किया है."- शिवनाथ रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी