पूर्णिया: नव वर्ष के मौके पर जहां शहर देर रात तक नए साल के जश्न में डूबा रहा. वहीं, दूसरी ओर शहर की पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी करती रही.
पूर्णिया: शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, शराब भट्टियों को किया गया ध्वस्त - purnea local news
शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार सघन छापेमारी अभियान चला रही है. पूर्णिया में छापेमारी के तहत कई ठिकानों पर मौजूद शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों को नष्ट किया गया.
शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
सघन छापेमारी एसपी विशाल शर्मा के निर्देश पर की जा रही थी. जिसके तहत सदर थाने के हजीरगंज समेत दर्जनों चिन्हित ठिकानों पर पुलिसिया रेड की गई. इस कार्रवाई के तहत कई ठिकानों पर मौजूद शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों को नष्ट किया गया.
'शराब तस्करों के जितने भी चिन्हित स्थान हैं, ऐसे स्थानों पर मौजूद शराब तस्करी में प्रयोग होने वाले सामानों को नष्ट किया जा रहा है. साथ ही पुलिस की ओर से शराब तस्करों के खिलाफ अनवरत छापेमारी चलाई जा रही है. नए साल के उपलक्ष्य में और उससे पहले से भी इस तरह की कार्रवाई जा रही है'. -आंनद कुमार पांडेय, सघन छापेमारी गठित टीम के सदस्य
दर्जनों इलाकों में पड़े रेड, ध्वस्त किए गए ठिकाने
नव वर्ष के मौके पर विशाल शर्मा के निर्देश पर शराब तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी. जिसका नेतृत्व डीएसपी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व कर रहे हैं. इस विशेष टीम में तीन इंस्पेक्टर और एक एक्साइज की टीम शामिल थी. इसके तहत शहर के सदर थाना क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर पुलिस एक एक कर छापेमारी कर रही है.