पूर्णिया:जिले मेंबिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार-प्रसार का दौर बनमनखी विधानसभा में जोरों पर है. चुनाव प्रचार के क्रम में सोमवार को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सह दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी जीएलएम काॅलेज के मैदान में पहुंंचकर जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान मनोज तिवारी ने एनडीए समर्थित भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि के लिए उपस्तित जन समूह से वोट देने कि अपील की.
भोजपुरी गानों के साथ सभा का आयोजन
इस दौरान मनोज तिवारी ने अपने भोजपुरी अंदाज में ‘जिया हो बिहार के लाला’ भोजपुरी गाना गाकर लोगों से वोट देने की अपील किया. इस दौरान मनोज तिवारी ने विद्यापति रचित मैथली गाना ‘कखन हरब दुख मोर है भोलादानी' गाकर वोटरों का न केवल मनोरंजन किया बल्कि उनसे कृष्ण कुमार ऋषि को भारी से भारी मतों से विजय बनाने की भी अपील किया. उन्होंने कहा कि भाई कृष्ण कुमार को इससे पहले चार बार जिताकर बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी और देश पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ को मजबूत किया है. इस बार भी इन्हें अपार मतों से विजयी बनाकर बिहार और केंद्र सरकार का हाथ मजबूत करें.
महागबंधन पर किया हमला
मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में 15 साल बनाम 15 साल का जिक्र किया. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के माध्यम से बिहार के लिए किए गए विकास के कार्यों का भी हवाला दिया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव में रंगल सियार भी घूम रहे हैं, उससे सावधान रहने कि जरुरत है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बिहार और देश को मजबूत करने वाले एनडीए की सरकार है तो दूसरी तरफ मुरी कटवा, देश कटवा, धन कटवा और चोरवा पार्टी का मिला जुला सरगना है, जो भेष बदलकर लोगों को गुमराह करने कि जुगत में हैं.