पूर्णिया:जिले में भाई दूज का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. भाई-बहन के इस पावन पर्व को लेकर सुबह से ही लोगों में काफी उत्साह दिखा. सुबह से ही भाई बहन के घर या बहन भाई के घर पहुंचने शुरू हो गए.
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, भाई दूज को यमद्वितीया भी कहा जाता है. इस दिन बहनें भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती हैं. पारंपारिक अंदाज में उत्सव को आगे बढ़ाते हुए बहनें अपने भाइयों की आरती करती हैं और भाई के माथे पर लाल टीका लगाती हैं. टीका भाई के लंबी आयु की कामना का प्रतीक होता है. बदले में भाई अपनी बहन को आशीर्वाद देता है.
पूर्णिया: काफी उत्साह के साथ मनाया गया भाई दूज, बाजारों में दिखी भीड़ - भाईयों की लंबी उम्र की कामना
जिले में भाई दूज का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. भाई-बहन के इस पावन पर्व को लेकर सुबह से ही लोगों में काफी उत्साह दिखा.
पूर्णिया
बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़
भाई दूज का पर्व दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है. यह पर्व बिल्कुल रक्षाबंधन की तरह होता है. सोमवार को सुबह से ही बाजारों में भीड़ रही. बाजारों में बहनें भाइयों के लिए नारियल, फल, मिठाई आदि खरीदती नजर आईं. वहीं रेडिमेड गारमेंट और कॉस्मेटिक की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही.