पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. कहीं-कहीं हिंसक घटना की सूचना है. जिले के धमदाहा में एक और बड़ी वारदात हुई. यहां कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह को गोली मारी गई. बेनी सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना से जिले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.
पूर्णिया: धमदाहा में मतदान के दौरान कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई की गोली मारकर हत्या - कुख्यात अपराधी बिट्टू सिहं के भाई की हत्या
बिहार चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान जिले में कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों जेडीयू प्रत्याशी लेसी सिंह और उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
बता दें कि ये घटना सरसी के बाल भारती उच्च विद्यालय मतदान केंद्र के पास घटित हुई है. बेनी सिंह सरसी के बूथ पर वोट डालने जा रहे थे. इसी दौरान उस पर एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग की गई.
लेसी सिंह पर हत्या का आरोप
इस घटना को लेकर मृतक के परिजन ने कहा कि हमलोग आरजेडी से जुड़े हुए हैं. इसी वजह से हम सभी दिलीप यादव के समर्थन में चुनावी प्रचार-प्रसार कर रहे थे. आज सुबह में जब हम सभी अपने घरों के पास खड़े थे तभी जेडीयू प्रत्याशी लेसी सिंह ने वहां से गुजरते हुए धमकी दी कि चुनाव खत्म भी नहीं होगा घर पहुंचकर मारेंगे. इसके बाद दोपहर में लेसी सिंह का देवर, उनका भतीजा और उनका बेटा केशव सिंह ने मिलकर एके-47 से लैस होकर घर के पास आकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें बेनी सिंह की मौत हो गई. साथ ही उन्होंने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.