बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: प्रखंड कार्यालय में बेसहारा और निराश्रितों के लिए खोला गया बुनियाद केंद्र - basic centre started at block office

पूर्णिया जिला प्रशासन ने पूर्व प्रखंड कार्यालय में बुनियादी केंद्र खोला है. इस आपदा राहत केंद्र में बेसहारा और निराश्रितों के लिए निशुल्क भोजन और ठहरने का प्रबंध किया गया है.

पूर्णिया में बुनियाद केंद्र
पूर्णिया में बुनियाद केंद्र

By

Published : Mar 30, 2020, 5:51 PM IST

पूर्णिया: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार की ओर से 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है. जिसकी वजह से दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पूर्णिया जिला प्रशासन ने पूर्व प्रखंड कार्यालय में बुनियादी केंद्र खोला है. इस आपदा राहत केंद्र में बेसहारा और निराश्रितों के लिए निशुल्क भोजन और ठहरने का प्रबंध किया गया है.

जिला प्रशासन ने खोला बुनियादी केंद्र
इस बुनियादी केंद्र को खोलने का मुख्य मकसद कोरोना वायरस जैसी जानलेवा माहामारी से लोगों को राहत पहुंचाना है. पीएम मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आह्वान किया है. प्रशासन की ओर से लोगों को अपने घरों मे रहने की अपील की गई है. इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले मजदूरों पर पड़ा है.

घर जाने के लिए पैदल ही कर रहे यात्रा
मजदूरों के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से सब कुछ बंद है और उन्हें काम मिलना मुश्किल हो गया है. जिससे उनके सामने भूखमरी की स्थिति बनी हुई है. वहीं, विभिन्न संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से गरीब और बेसहारा लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है. ऐसे में जिला प्रसाशन द्बारा बनाया गया बुनियादी केन्द्र इन मजदूरों के लिए एक बड़ा सहारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details