बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारी बारिश से बनमनखी नगर पंचायत जलमग्न, नगर के विकास पर उठ रहे सवाल

कार्यपालक अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पूर्णिया के बनमनखी सहित पूरे जिले में इतनी बारिश हुई है कि चारों तरफ का नाला ओवर फ्लो हो गया है. पानी के निकालने के लिए व्यवस्था की जा रही है.

By

Published : Sep 25, 2020, 7:48 PM IST

purnea
पूर्णिया

पूर्णिया: बनमनखी क्षेत्र में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने शासन-प्रशासन की सभी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. बारिश के कारण नगर के सभी जगहों पर जलजमाव हो गया. इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. दुकान, मंदिर, मैदान, अस्पताल, पेट्रोल पंप, सभी सरकारी कार्यालय सहित हर जगह पानी ही पानी है. बारिश ने नगर की सड़कों और मोहल्लों की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. कई ऐसी सड़कें हैं जहां पर दो कदम पैदल चलना मुश्किल हो गया है.

शहर में चारो ओर लगा पानी
वहीं, स्थानीय लोग नगर पंचायत जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन की ओर से सड़कों की साफ-सफाई की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. नगर में साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर प्रशासन पर है. नगर की ओर से नियमित कार्यो को संचालित करने का दावा भी किया जाता रहा है. लेकिन शहर की कई सड़कों और गली-मोहल्लों में लोग किस तरह गंदगी और जलजमाव से परेशान हैं. नगर पंचायत की लाइफ लाइन मानी जाने वाली सड़क सेंट्रल बैंक रोड, सरस्वती सिनेमा हॉल के पीछे वाली रोड, लोहिया पट्टी रोड, रेलवे स्टेशन रोड, रेलवे परिसर, बस स्टैंड से काझी हृदयनगर दुर्गा मंदिर जाने वाली रोड, बनमनखी से धमदाहा जाने वाली सड़क, नगर पंचायत कार्यालय के सामने वाली सड़क, अनुमंडल कार्यालय परिसर, प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर, बीआरसी कार्यालय परिसर, अनुमंडलीय अस्पताल परिसर, मवेशी अस्पताल परिसर, कोशी कॉलोनी परिसर, थाना परिसर के अलावा मुख्य बाजार में पानी ही पानी है.

घर और दुकान में घुसने लगा पानी
नगर पंचायत की ओर से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव और सड़कों के विभिन्न प्रमुख स्थलों से कूड़ा उठाव का कार्य तो नियमित रुप कराया जा रहा है. लेकिन सड़कों की सूरत को बिगड़ने से बचाव के लिए कोई प्रयास दूर-दूर तक सफल नहीं दिख रहा है. नगर पंचायत की ओर से कुछ वार्डों में नाले का निर्माण कराया गया है. लेकिन सड़क से नाले की उंचाई ज्यादा होने की वजह से सड़क-मोहल्ले का पानी नाले में जाने के बजाय सड़कों पर जमा रहता है. नगर पंचायत के वार्ड 4 और 6 में नाला नहीं रहने से बारिश का पानी लोगों के घर और दुकान में घुसने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details