बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में चार हाथ चार पैर वाले बच्चे का जन्म, लोग बोले- भगवान आ गए - Purnea News

Purnea News दुनिया में आए दिन कई ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही एक खबर बिहार के पूर्णिया जिले से आई है. पूर्णिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के चार पैर चार हाथ ( Baby Born With Four Hands In Purnea) और सिर के दोनों तरफ मुंह की आकृति बनी हुई थी. हालांकि बच्चे को बचाया नहीं जा सका. पढ़ें पूरी खबर..

Baby Born With Four Legs In Purnea
Baby Born With Four Legs In Purnea

By

Published : Dec 22, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 12:48 PM IST

पूर्णिया में अद्भुत बच्चे का जन्म

पूर्णिया:18 दिसंबर 2022 कोबायसी अनुमंडल अंतर्गत बैसा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा ( Baisa Community Health Center) में इस अद्भुत बच्चे (Unique Child Born In Purnea) का जन्म हुआ था. डॉक्टरों के अनुसार बच्चे का सर सामान्य बच्चों से दोगुना बड़ा था. वहीं शरीर के अंदर कुछ अंग एक ही थे. मौजावारी की एक महिला को प्री मैच्योर डिलीवरी हुई थी. महिला के इस अद्भुत बच्चे की खबर इलाके में फैलने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई लोग इसे चमत्कार भी बता रहे थे. ( Baby Born With Four Legs In Purnea)

यह भी पढ़ें -रोहतास: अस्पताल में जन्म लिया अनोखा बच्चा, देखने के लिए उमड़ी भीड़

पूर्णिया में चार पैर हाथ वाले बच्चे का जन्म: इस नवजात के चार पैर, चार हाथ और एक ही सर पर दोनों ओर मुंह,आंख एवं नाक हैं जो सामान्य बच्चों से 2 गुना बड़ा था. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के कई ऑर्गन एक ही हैं. अद्भुत बच्चे की जन्म की खबर सुनते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ उसके देखने के लिए उमड़ पड़ी. हालांकि जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई.

जन्म के कुछ देर बाद ही मौत: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा के चिकित्सक मनोज कुमार ने बताया कि जब शुक्राणु और अंडे मिलते हैं तो किसी कारणवश न्यूट्रिशयन या अन्य कारणों से ऐसे बच्चों का जन्म होता है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे की जन्म की बात सुनते ही उसे देखने अस्पताल आए थे पर देख नहीं सके. बच्चे की मौत हो गई.

"मौजावारी की एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था. उसके चार पैर और चार हाथ हैं. सामान्य अवधि से पहले ही बच्चे का जन्म हुआ है."-मनोज कुमार,चिकित्सक

"हमें मालूम पड़ा की बैसा अस्पताल में अद्भुत बच्चे ने जन्म लिया है. उसके चार पैर चार हाथ और चार आंखें हैं. बच्चे को देखने आए थे तो पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है."-स्थानीय

बता दें कि एक दिन पहले ही बिहार के औरंगाबाद में प्लास्टिक बेबी ने जन्म लिया है. इसे कोलोडियन बेबी के नाम से भी जाना जाता है. दुनियाभर में जन्म लेने वाले 11 लाख बच्चों में से एक कोलोडियन बेबी का जन्म होता है. यह एक जेनेटिक डिसऑर्डर है. यह अपने आप में एक दुर्लभ किस्म का अजब-गजब बच्चा होता है.

Last Updated : Dec 22, 2022, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details