पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में एनसीसी निदेशालय, बिहार एवं झारखंड, परिवहन विभाग तथा एनसीसी उड़ान के संयुक्त तत्वावधान में (Awareness Campaign On Road Safety in Purnea) सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया है. इस दौरान लोगों को (NCC Cadets Aware People In Purnea) एनसीसी कैडेट्स ने जागरूक किया और ट्रैफिक नियम की जानकारी दी है. जो लोग बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहने थे, उन्हें हेलमेट लगाने की सलाह दी और बताया कि हेलमेट पहनने से उनकी जान सड़क हादसे में बच सकती है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया: कभी जुर्म करने वाले हाथों को अब मिल रहा रोजगार, ट्रेनिंग से कैदी बन रहे कुशल कामगार
इस कार्यक्रम के तहत पूर्णिया के मुख्य मार्ग पर एनसीसी कैडेट्स ने सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर लोगों को जागरूक करते हुए हेलमेट,और सीट बेल्ट लगाने का अनुरोध किया है. वहीं एनसीसी कैडेटो ने लोगों को हेलमेट पहनने से फायदे की जानकारी दी है. इस दौरान एनसीसी की ओर से लोगों को बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मास्क लगाने और कोविड प्रोटोकॉल मानने की भी अपील की गई है.