पूर्णिया:जिले में शराब तस्करी के दौरान पकड़े गए वाहनों की नीलामी मद्य निषेध विभाग द्वारा की गई. पुलिस और मद्य निषेध विभाग की ओर से 124 वाहनों की नीलामी न्यायालय के आदेशानुसार होनी है जिसमें टू व्हीलर और फोरव्हीलर की 25 गाड़ियों की आज बोली लगी. सबसे महंगी गाड़ी ढाई लाख में नीलाम हुई.
मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराबबंदी के बाद तस्करों द्वारा जिस गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी उसे पुलिस और उत्पाद विभाग ने जब्त किया था. उसकी नीलामी व्यवहार न्यायालय के आदेश पर करने की बात कही गई है. विभिन्न थानों और उत्पाद विभाग के कार्यालय में पकड़ी गई 124 गाड़ी में आज 25 गाड़ियों की बोली लगी.