पूर्णिया:जिले के बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की डिपो में जर्जर और खराब पड़ी ( Auction Of 28 Old Buses In Purnea ) 28 बसों का नीलामी किया गया है. बसों की नीलामी से परिवहन विभाग को एक करोड़ 16 लाख रुपये ( Transport Department Get One crore 16 Lakh Revenue ) का राजस्व मिला है. गाड़ियों की नीलामी से जिले में नई बसों की आने की उम्मीद जतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट
पूर्णिया परिवहन निगम के सहायक प्रबंधक ने बताया कि पुरानी बसों की नीलामी से प्राप्त हुई राशि से नई गाड़ी खरीदी जाएगी. फिलहाल जिले में बिहार राज्य पथ परिवहन की एक भी गाड़ी नहीं है. जो भी गाड़ी चलती है वो प्राइवेट ऑनर की है और अंडरटेकिंग में चल रही है. पूर्णिया में बिहार राज्य परिवहन विभाग की नई गाड़ियां आने के बाद सरकार को राजस्व भी आना शुरू हो जाएगा.