बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: बैंक से बाहर निकलते ही सीने पर तान दी पिस्तौल, CCTV में कैद हुई वारदात - loot fromm youth in purnea

पूर्णिया में अपराधियों ने बैंक से रूपये निकालकर जाने के क्रम में एक युवक से लूट की कोशिश की. लेकिन लूट करने में अपराधी असफल रहे. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

सीने पर तान दिया पिस्टल
सीने पर तान दिया पिस्टल

By

Published : Aug 24, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 1:44 PM IST

पूर्णियाः बिहार में अपराधियों में अब कानून का खौफ नहीं है, ये कहना अब गलत नहीं होगा. इस बात की मिसाल पेश कर रही है पूर्णिया की यह घटना जहां पीएनबी (PNB Purnea Branch) से रुपये निकालकर ले जा रहे युवक से अपराधियों ने हथियार के दम पर लूटकी कोशिश की. हालांकि, अपराधी लूटने में असफल रहे. यह पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है.

इसे भी पढे़ं-LIVE VIDEO: शादी-शुदा से प्यार का नशा... थाने में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा... 'छोड़ दो हमें.. हम जानू के साथ ही रहेंगे'

दरअसल, पूर्णिया के पंजाब नेशनल बैंक शाखा से एक युवक मंगलवार को रुपये निकालकर घर जा रहा था. युवक के बैंक से निकलते ही घात लगाए अपराधियों ने उससे लूटपाट करने लगे. हालांकि, इसका युवक ने बल और बुद्धि से अपराधियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया.

देखें वीडियो

लूट करने में असफल रहे अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले. यह पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं- पूर्णिया में 2 दुकानों से 6 लाख रुपये का सामान चोरी, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

बताते चलें कि मंगलवार को ही एक अन्य घटना में जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोरीयर गांव के पास बेखौफ अफराधियों ने 21 लाख रूपये की लूट कर ली है. पीड़ित व्यवसाई ने बताया कि मवेशी खरीद के लिए पैसे लेकर वह निकला ही था कि बाइक सवार अपराधियों ने रुपये की झोली छीनकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना के बाद कटिहार पुलिस सीमावर्ती इलाके में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Aug 24, 2021, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details