बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में पुलिस पर हमला, 4 पुलिसकर्मी सहित 8 लोग घायल, अपराधी को पकड़ने गई थी टीम - Purnea police

Attack On Purnea Police: पूर्णिया में पुलिस टीम गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ने गई थी. उसी दौरान सिविल ड्रेस में गए पुलिसकर्मियों से ग्रामीणों की झड़प हो गई और उन्होंने उन पर हमला कर दिया. इस घटना में चार पुलिसकर्मियों के अलावे चार स्थानीय महिलाएं भी जख्मी घायल हुईं हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Jan 7, 2024, 9:38 AM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है. के. नगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर सिविल ड्रेस में एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस के गिरफ्त में आए एक अपराधी के निशानदेही पर एक होटल में मौजूद अपराधी को पकड़ने पहुंची स्पेशल सेल के पंकज आनंद के साथ 6 पुलिसकर्मी गए हुए थे, पुलिस को देखकर वहां मौजूद कई अपराधी फरार हो गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया.

ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला: अपराधी को पुलिस ने जब पकड़ा तो उसके परिवार वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे चार पुलिसकर्मी सहित चार ग्रामीण महिला घायल हैं. घायल ग्रामीण महिला ने बताया कि "सभी लोग सिविल ड्रेस में थे जिससे उन लोगों को लगा किसी अपराधी ने उनके घर पर हमला बोल दिया है. जिसके लिए अपना बचाव करने में झड़प हुई. सिविल ड्रेस में रहे पुलिसकर्मियों ने उन लोगों पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगे, उन्हें नहीं पता था कि सिविल ड्रेस में पुलिस है."

पकड़ा गया एक अपराधी:सभी घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के बाद पूर्णिया के तीन थाने की पुलिस वन भाग गांव के पास कैंप कर रही है. के नगर थाना अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि "पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोढ़ा गैंग का एक कुख्यात अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए वनभाग के पास एक होटल में पहुंचा हुआ है. फिलहाल पकड़े गए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है."

पढ़ें-Purnea News: रेड लाइट इलाके में पुलिस की छापेमारी, हिरासत में ली गईं 6 युवतियां, दलाल फरार

Last Updated : Jan 7, 2024, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details