पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में पुलिस टीम पर हमला (Police team attacked in Purnia) हुआ है. घटना जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव की है. जहां हाईकोर्ट के आदेश पर रास्ता खाली कराने पहुंची पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में थानाध्यक्ष समेत कुछ पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें आई है. लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस की टीम वापस लौट गई.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, होमगार्ड जवान की मौत
पुलिस टीम पर हमला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि धमदाहा के बिशनपुर गांव में 14 लोगों को लाल कार्ड की जमीन मुहैया कराया गया था. उक्त जमीन तक जाने के वाले रास्ते पर अतिक्रमण हो रखा था. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद रास्ता को खानी कराने के लिए पुलिस टीम के साथ धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार बिशनपुर गांव पहुंचे. प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से रास्ता खाली कराने की कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान महादलित बस्ती के लोग इकट्ठा हो गए.
कार्रवाई में जुटी पुलिस: महादलित बस्ती के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान लोगों ने जेसीबी को भी नुकसान पहुंचा दिया. लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस की टीम को खाली हाथ लोटना पड़ा. इस घटना में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गये. घटना के संबंध में एसडीओ ने बताया है कि धमदाहा थाना में इस मामले में 11 नामजद और सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा