बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Crime News: अपराधी को पकड़े गई पुलिस पर हमला, कुख्यात गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

इन दिनों अपराधी काफी निडर हो गए हैं. अब पुलिस के छापामारी दल पर भी अपराधी जानलेवा हमला (attack on police team in purnea) कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पूर्णिया में भी सामने आया है. यहां एक कुख्यात को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 19, 2023, 9:28 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णियामें एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला (attack on police in purnea ) हो गया. इन दिनों पुलिस पर हमला आम हो गई है. कभी भू-माफिया, तो कभी शराब माफिया, तो कभी बालू माफिया, आए दिन कहीं न कहीं कोई न कोई अपराधकर्मी द्वारा पुलिस पर हमले का मामले सामने आता रहता है. आजकर सूबे में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. इसी कड़ी में 50 हजार रुपए का इनामी राजा सहनी को पकड़ने गई पुलिस के साथ झड़प में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंः Purnia Crime News: बेखौफ अपराधियों ने गेटमैन को मारी गोली, पुलिस मामाल की जांच में जुटी

झड़प में अपराधी भी घायलःवहीं पुलिस के साथ झड़प में अपराधी राजा सहनी भी बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे लेकर पुलिस पूर्णिया मेडिकल काॅलेज ले आई. उसकी जान बचाने के लिए पूरी टीम सुरक्षा में उसके चारो तरफ लग गई. पुलिस को इस बात का शक था कि राजा साहनी के पकड़े जाने के बाद अपराधी पुलिस पर जानलेवा हमला न कर दे. राजा सहनी को पकड़ने गई पुलिस के साथ झड़प के दौरान राजा तो गिरफ्तार हो गया, लेकिन उसके सहयोगी भाग निकले.

बैंक लूट सहित कई मामलों में है आरोपीःपुलिस बताती है कि राजा सहनी कई जिलों और राज्यों में बैंक लूट, पेट्रोल पंप लूट और स्वर्ण व्यवसाई से लूटपाट करता था. बेगूसराय का रहने वाला राजा साहनी कुछ दिन पूर्व भी पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में किराए के मकान लेकर कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था. नवगछिया पुलिस ने राजा साहनी के एक सहयोगी को पकड़ा. इसके बाद पुलिस राज सहनी को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई.

"राजा सहनी मोस्ट वांटेड अपराधी है. इसमें मरंगा थाना और नवगछिया पुलिस भी आई थी. इसके कई एक साथी हैं. उनकी तलाश जारी है. पकड़-धकड़ करने में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और राजा सहनी भी इसमें घायल हुआ है. वह नवगछिया से भागकर मिल्की में रह रहा था"-सुरेंद्र कुमार सरोज, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details