पुर्णिया: जिले के मरंगा के पूर्व थानाध्यक्ष मदन कुमार की आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कटिहार के एएसपी हरिमोहन शुक्ला को सौंपी गयी है. आरोपी थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
2009 बैच के अधिकारी हैं मदन कुमार
बताया जाता है कि 18 फरवरी 2009 बैच के अवर निरीक्षक मदन कुमार भागलपुर जिले के तुलसीपुर खरीक इलाके के रहने वाले हैं और उनकी पहली पोस्टिंग कटिहार जिले में हुई थी. जिले के रेलवे सहायक एवं अन्य थाने में पदस्थापना के बाद उनका तबादला पटना हुआ था. जिसके बाद आरोपी थानाध्यक्ष का तबादला पुर्णिया जिले में हो गया था. जहां मुफ्फसिल रानीपतरा के अलावा मरंगा में थानाध्यक्ष बनाये गये.
आय से अधिक संपत्ति का मामला
आईजी रत्न संजय ने आरोपी थानाध्यक्ष मदन कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच एडिशनल एसपी बमबम चौधरी से करवायी थी. जिसके बाद जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि बेहद कमजोर घर से ताल्लुकात रखने वाले एसआई मदन कुमार के अकाउंट में वेतन के अलावे चालीस लाख रुपये से अधिक नगद राशि है. उनके पास से 400 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद हुये हैं.
आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
जांच के दौरान यह भी सामने आया था कि आरोपी थानाध्यक्ष ने पुर्णिया के ही एक बिल्डर से थ्री बीएचके की अपार्टमेंट भी खरीदी थी. आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ पुर्णिया के हाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और कटिहार के एडिशनल एसपी हरिमोहन शुक्ला को इसका इन्वेस्टटिगशन ऑफिसर बनाया है.