बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UPSC Result 2020 : पूर्णिया के आशीष ने लाया 52वां स्थान, बनेंगे IAS - UPSC 2020 result released

यूपीएससी 2020 का परिणाम जारी हो गया है. बिहार के कटिहार के शुभम कुमार ने इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं कटिहार से सटे पूर्णिया जिले के आशीष मिश्रा ने इस परीक्षा में 52 वां स्थान हासिल किया है. पढ़ें पूरी खबर.

आशीष मिश्रा
आशीष मिश्रा

By

Published : Sep 25, 2021, 12:20 AM IST

Updated : Sep 25, 2021, 6:33 AM IST

पूर्णिया:संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है. बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnea) जिले के महबूब खां टोला निवासी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. आशीष ने यूपीएससी में 52 वां स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. आशीष के इस कामयाबी पर उनके पिता और परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें:UPSC 2020 Result: दवा दुकानदार के बेटे प्रवीण ने हासिल किया देशभर में 7वां रैंक

आशीष मिश्रा के पिता सुशील मिश्रा ने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आशीष ने पूर्णिया सहित पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. उन्होंने बताया कि बेटे ने दूसरे ही प्रयास में यह सफलता हासिल कर ली. आशीष के पिता ने कहा कि आशीष की स्कूलिंग डॉन बॉस्को में हुई. जिसके बाद 10 वीं तक की पढ़ाई ब्राइट कैरियर स्कूल से हुई. जिसके बाद प्लस टू की पढ़ाई मिलिया कॉन्वेंट से हुई.

उन्होंने कहा कि साल 2014 में उसका सेलेक्शन आईआईटी बीएचयू के लिये हुआ. वहां से पढ़ाई करने के बाद उनका कैंपस सेलेक्शन हो गया था. मगर मैंने यूपीएससी की तैयारी करने को कहा. पहले प्रयास में वह इंटरव्यू तक गया. इसके बाद दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफल हो गया. आशीष के पिता ने बताया कि यूपीएससी में उनका ऑप्सशनल पेपर फिजिक्स था.

आशीष के पिता ने कहा कि यूपीएससी में सफल होने के बाद आशीष ने अपने दादा स्व.राजदेव मिश्रा और दादी स्व.चंद्रावति देवी के साथ मां ज्योति मिश्रा के सपने को साकार किया है. बता दें कि आशीष दो भाई और तीन बहन है. बड़े भाई आनंद कुमार आईआईटीयन हैं. वहीं बड़ी बहन अनु श्रेया विदेश में रहती हैं. जबकि अन्य दो बहनों में चांदनी मिश्रा और नेहा मिश्रा ज्यूडिशियल परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:UPSC 2020 Result: पिता फेरी लगाकर बेचते थे कपड़े, बेटा बना IAS

Last Updated : Sep 25, 2021, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details