पूर्णिया:संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है. बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnea) जिले के महबूब खां टोला निवासी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. आशीष ने यूपीएससी में 52 वां स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. आशीष के इस कामयाबी पर उनके पिता और परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें:UPSC 2020 Result: दवा दुकानदार के बेटे प्रवीण ने हासिल किया देशभर में 7वां रैंक
आशीष मिश्रा के पिता सुशील मिश्रा ने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आशीष ने पूर्णिया सहित पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. उन्होंने बताया कि बेटे ने दूसरे ही प्रयास में यह सफलता हासिल कर ली. आशीष के पिता ने कहा कि आशीष की स्कूलिंग डॉन बॉस्को में हुई. जिसके बाद 10 वीं तक की पढ़ाई ब्राइट कैरियर स्कूल से हुई. जिसके बाद प्लस टू की पढ़ाई मिलिया कॉन्वेंट से हुई.