पूर्णियाः देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक गेट एक्जाम में जिले के एक होनहार ने अपना कमाल कर दिखाया है. कई इंजीनियरिंग परीक्षाओं को पहले भी क्रैक कर चुके आशीष कुमार ने गेट की परीक्षा में देशभर में आठवां रैंक हासिल किया है. आशीष की इस कामयाबी ने श्रृंगार की एक छोटी सी दुकान चलाने वाले पिता शशि कपूर भूषण और उनकी मां देवी का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है.
देशभर में 8वां स्थान
बता दें कि आशीष मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम के छात्र रहे हैं. लेकिन उन्होंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग स्ट्रीम से गेट की परीक्षा दी और देशभर में 8वां स्थान हासिल किया. आशीष ने बताया कि बचपन से ही उन्हें कंप्यूटर साइंस में खासी दिलचस्पी रही है. इसी वजह से मैकेनिकल स्ट्रीम होने के बावजूद तैयारी के दौरान बहुत खास अंतर नहीं लगा. लिहाजा उसने 1000 में 974 स्कोर हासिल किया.
स्कूल लाइफ से ही रहे टॉपरों में शामिल
बचपन से ही इंजीनियरिंग का शौक रखने वाले आशीष अपनी स्टडी को लेकर काफी गंभीर थे. उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल से की. जहां वे स्कूल टॉपरों में शामिल रहे. इंजीनियरिंग की गहरी दिलचस्पी ने आशीष को डायरेक्ट डिप्लोमा की ओर उन्मुख किया. जिसके बाद आशीष ने पूर्णिया पॉलिटेक्निक कॉलेज से मैकेनिकल किया. बी.टेक के दाखिले के लिए आयोजित बी.टेक लेटरल इंजीनियरिंग की परीक्षा में आशीष ने बिहार भर में टॉप किया.