बिहार

bihar

ETV Bharat / state

GATE EXAM में पूर्णिया के आशीष का कमाल, देश भर में हासिल किया 8वां रैंक - purnea news

आशीष मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम के छात्र रहे हैं. लेकिन उन्होंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग स्ट्रीम से गेट की परीक्षा दी और देशभर में 8वां स्थान हासिल किया. आशीष ने बताया कि बचपन से ही उन्हें कंप्यूटर साइंस में खासी दिलचस्पी रही है.

purnea
purnea

By

Published : Mar 19, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 6:35 PM IST

पूर्णियाः देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक गेट एक्जाम में जिले के एक होनहार ने अपना कमाल कर दिखाया है. कई इंजीनियरिंग परीक्षाओं को पहले भी क्रैक कर चुके आशीष कुमार ने गेट की परीक्षा में देशभर में आठवां रैंक हासिल किया है. आशीष की इस कामयाबी ने श्रृंगार की एक छोटी सी दुकान चलाने वाले पिता शशि कपूर भूषण और उनकी मां देवी का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है.

देशभर में 8वां स्थान
बता दें कि आशीष मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम के छात्र रहे हैं. लेकिन उन्होंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग स्ट्रीम से गेट की परीक्षा दी और देशभर में 8वां स्थान हासिल किया. आशीष ने बताया कि बचपन से ही उन्हें कंप्यूटर साइंस में खासी दिलचस्पी रही है. इसी वजह से मैकेनिकल स्ट्रीम होने के बावजूद तैयारी के दौरान बहुत खास अंतर नहीं लगा. लिहाजा उसने 1000 में 974 स्कोर हासिल किया.

सफल छात्र आशीष

स्कूल लाइफ से ही रहे टॉपरों में शामिल
बचपन से ही इंजीनियरिंग का शौक रखने वाले आशीष अपनी स्टडी को लेकर काफी गंभीर थे. उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल से की. जहां वे स्कूल टॉपरों में शामिल रहे. इंजीनियरिंग की गहरी दिलचस्पी ने आशीष को डायरेक्ट डिप्लोमा की ओर उन्मुख किया. जिसके बाद आशीष ने पूर्णिया पॉलिटेक्निक कॉलेज से मैकेनिकल किया. बी.टेक के दाखिले के लिए आयोजित बी.टेक लेटरल इंजीनियरिंग की परीक्षा में आशीष ने बिहार भर में टॉप किया.

रोजाना की पढ़ाई से क्रैक किया गेट
आशीष ने बताया कि मैकेनिकल स्ट्रीम से बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही वे गेट के प्रिपरेशन में जुट गए. उन्होंने हैदराबाद जाकर गेट की तैयारी शुरू की. निश्चय अटल था और इरादे अडिग लिहाजा आशीष ने गेट परीक्षा को दूसरे प्रयास में महज 5-6 घंटे की रोजाना की पढ़ाई से क्रैक कर लिया.

पेश है रिपोर्ट

लाखों की जॉब के बजाए शोध
ईटीवी भारत से बातचीत में आशीष ने बताया कि आगे वो महीने के लाखों के पैकेज पर जॉब नहीं करना चाहते हैं. इसके बजाए वे आगे आईआईएससी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर शोध करेंगे. उन्होंने कहा कि शोध की दुनिया में भारत अभी बहुत पीछे है. उनका सपना शोध की दुनिया भारत को एक नए मुकाम तक पहुंचाना है.

गेट क्रैक करने के टिप्स
गेट टॉपर आशीष ने परीक्षा क्रैक करने को लेकर कहा कि लोगों ने इसको लेकर भ्रम पाल लिया है. लेकिन रोजाना 5-6 घंटे की पढ़ाई से इसमें सफलता पाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि इसके लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों के सहायक मैटेरियल भी ऑनलाइन मंगाए जा सकते हैं. वहीं जॉब से बचने वाला समय निकालकर भी इसकी तैयारी की जा सकती है. महज रोजाना कुछ घण्टों की स्टडी से गेट में अच्छा स्कोर किया जा सकता है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details