पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र (Maranga Police Station) के गोकुल कृष्ण आश्रम निवासी आशीष कुमार सिंह की संदिग्ध स्थिति में मौत (Army Employee Died In Suspicious Condition In Purnea) हो गई. उसका शव नगर थाना क्षेत्र के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा रोड स्थित कब्रिस्तान के पास मिला. आशीष कुमार बंगाल के सिलीगुड़ी में आर्मी में पदस्थापित था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है, क्योंकि लाश के पास से पानी की बोतल और सल्फास के पैकेट मिले हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंःGopalganj News:महिला कॉलेज के प्रोफेसर की संदिग्ध स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
सिलीगुड़ी जाने के लिए निकला था आशीषः घटना की जानकारी देते हुए आशीष के परिजन बताते हैं कि आशीष कल शाम को घर पर सिलीगुड़ी जाने की बात कह कर निकला था. बाद में संपर्क करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. उसके बाद आशीष के मोबाइल से किसी ने फोन किया कि उसका शव पूर्णिया केके नगर थाना क्षेत्र के सैन्य हवाई अड्डा के कब्रिस्तान के पास पड़ा हुआ है. जब परिजन घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि आशीष के शरीर पर कई जगह जले के निशान हैं.