पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया (Purnea) जिले में दो ईंट भट्ठों से लाखों की लूट (Robbery) का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 15 अज्ञात अपराधियों ने रविवार देर रात लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने रुपा ईंट भट्ठे और एसआई ईंट भट्ठे से करीब 3 लाख की सम्पत्ति लूट ली. लूट के दौरान अपराधियों ने एसआई भट्ठे में लगे कैमरे को भी तोड़ दिया, साथ ही डीवीआर को भी अपने साथ ले गए. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुमड्डी गांव के पास की है.
ये भी पढ़ें-घर से 10 कदम दूरी पर ही बदमाशों ने चाकू मारकर लूटा, मौत के बाद शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन
लोगों ने बताया कि सभी अपराधी पूरब दिशा से पैदल ही आए थे और वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम देकर चले गए. पहले तो अपराधियों ने सभी के मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर भट्टे में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की. घटना से ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूरों में डर का माहौल बना हुआ है.
वहीं, रूपा ईंट भट्ठे में काम करने वाले मुंशी संतलाल उरांव ने बताया कि हम लोग बीती शनिवार को देर रात्रि खाना खाकर सो गए थे. इस बीच तकरीबन 12 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने हम लोगों को बंधक बना लिया और पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने की धमकी देने लगे, जिससे वो काफी डर गए. भट्ठे में तीन लोग मौजूद थे, तीनों के साथ मारपीट की गई.
ये भी पढ़ें-घर में घुसकर लूट मामले में 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
नाइट गार्ड छोटू उरांव के साथ मारपीट कर उसका सिर भी फोड़ दिया, जिसके बाद अलमारी में रखे 10 हजार रुपए नकद सहित सभी ट्रैक्टर की बैट्री और कीमती सामान लेकर चले गए. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी भट्ठे के मालिक को दे दी गई है. उनके आने के बाद थाने में लिखित आवेदन देंगे.
वहीं, एसआई ईंट भट्ठे के मुंशी जितेंद्र कुमार ने बताया कि करीब पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने मेरे मुंह को कपड़े से ढक दिया था. उसके बाद मेरे साथ मारपीट कर रुपए निकालने की बात कही, जब मेरे पास रुपए नहीं मिले तो उन्होंने मुझसे भी मारपीट की. इस दौरान अपराधी जेसीबी में लगी बैट्री, सीसीटीवी डीवीआर और अन्य कीमती सामान लेकर चले गए. घटना की जानकारी भट्ठा संचालक को दे दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मनोज चौधरी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.